नोएडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली लैंडिंग
नोएडा: एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहे जाने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रायल के तौर पर पहली फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड हो गई है.
इंडिगो की उड़ान संख्या A320 NEO ने नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग की है। अप्रैल 2025 से हवाईअड्डा वाणिज्यिक उड़ानों के लिए भी खुल जाएगा। नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखी.
यह ट्रायल प्रक्रिया 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला रनवे 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। फ्लाइट्स की बुकिंग 6 फरवरी से शुरू होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →