Jobs for Ex Service Men : हिमाचल में भरे जाएंगे पूर्व सैनिकों के पद, साक्षात्कार की तिथियां घोषित, इस डेट से इंटरव्यू
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 दिसंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों को नए साल में नौकरी का तोहफा मिलने जा रहा है। जनवरी 2026 से मार्च महीने तक पूर्व सैनिकों के इंटरव्यू की तिथियां तय की गई है। विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिक कोटे से पद भरे जाएंगे।
बताया जा रहा है कि सैकड़ों पदों पर यह भर्ती होने जा रही है। इसके लिए पूर्व सैनिक निदेशालय ने तैयारी पूरी कर ली है तथा इंटरव्यू की प्रक्रिया पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष में अपनाई जाएगी।
इलेक्ट्रिशियन पद
इलेक्ट्रिशियन के पदों के लिए इंटरव्यू 20 जनवरी को लिए जाएंगे तथा एससी एंड एसटी वर्ग के प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। इसी दिन फिटर पदों के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे तथा इन्हीं वर्गों के पूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं। लाई ब्वाय (आफसेट) के लिए भी इंटरव्यू 20 जनवरी को रखे गए हैं।
23 जनवरी को इनके होंगे इंटरव्यू
हार्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के लिए इंटरव्यू 23 जनवरी को होंगे। इसी दिन जेई सिविल के लिए इंटरव्यू होगा। इसमें सिर्फ ओबीसी, एससी एंड एसटी वर्ग के पूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं तथा इसी दिन जेई (इलेक्ट्रिकल) पदों पर भी इंटरव्यू लिए जाएंगे। जेओए (अकाउंट) के इंटरव्यू भी 23 जनवरी को ही होंगे।
लैबारेटरी असिस्टेंट के इंटरव्यू 27 को
लैबारेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स एंड बलिसटिक्स, बायोलॉजी एंड सेलोलॉजी), वेटरिनरी फार्मोसिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, फार्मोसिस्ट (एलोपेथी,आयुर्वेदा), रेडियोग्राफर, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड-दो के इंटरव्यू 27 जनवरी को लिए जाएंगे।
जेओए-लेक्चरर के इंटरव्यू
जेओए (लाइब्रेरी,ट्रेनी) लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (बायोलॉजी), लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (कैमिस्ट्री), लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (कॉमर्र्स), लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (मैथ), लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (फिजिक्स) , लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (इकोनोमिक, हिंदी एंड इंग्लिश), स्पेशल एजुकेटर (प्री- प्राइमरी टू कक्षा-पांच), स्पेशल एजुकेटर फॉर कक्षा छठी से बारहवीं (नियमित आधार पर), लेक्चरर (स्कूल न्यू)/ पीजीटी (पोलिटिकल साइंस) के साक्षात्कार 30 जनवरी को लिए जाएंगे।
छह मार्च तक चलेगा दौर
कंडक्टर पदों पर इंटरव्यू तीन फरवरी, सुपरिवाइजर के साक्षात्कार छह फरवरी, टेक्निकल असिस्टेंट के छह और लाइनमैन के पदों पर इंटरव्यू छह को होंगे। जेओए (आईटी), ड्राइंग मास्टर पदों के साक्षात्कार नौ को लिए जाएंगे। सब स्टेशन अटेंडेंट, अकाउंटेंट, क्लर्क (बीए लेवल) के इंटरव्यू 13 को होंगे। सेलीकल्चर इंस्पेक्टर, जूनियर ड्रा टसमैन (सिविल) के इंटरव्यू 17 को, जेबीटी के साक्षात्कार तीन मार्च, एलटी, शास्त्री, टीजीटी (नॉन मेेडिकल), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (आट्र्स) के साक्षात्कार छह मार्च को होंगे। सटेटिसटिकल असिस्टेंट के इंटरव्यू 17 फरवरी को लिए जाएंगे।
जनवरी से पूर्व सैनिक कोटे के तहत प्राप्त हुए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए विभाग से संपर्क स्थापित करें
-रविंद्र कुमार ठाकुर, जिला अधिकारी, पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →