Exclusive: पंजाब में जल प्रदूषण के 1000 करीब दोषी स्रोतों की हुई पहचान, दोषियों का ब्योरा तैयार, शिकंजा कसने के लिए DCs को दिए आदेश
जल संसाधन विभाग ने पंजाब के सभी जिलों में जल प्रदूषण के स्रोतों की पहचान की, उपायुक्तों को दिए यह आदेश
बलजीत बल्ली
चंडीगढ़, 15 सितंबर 2024: पंजाब के जल संसाधन विभाग ने पंजाब के जिलों में जल प्रदूषण के 1000 करीब दोषी स्रोतों की पहचान की है और 123 पेज की रिपोर्ट तैयार की है (जिसकी एक प्रति बाबूशाही के पास उपलब्ध है)। इस सूची में प्रत्येक प्रदूषण फैलाने वाले संस्थान, संगठन, उद्योग, व्यवसाय और व्यक्ति का नाम और उस स्थान का उल्लेख किया गया है जहां वे पानी में प्रदूषण फैलाने में शामिल हैं। इस सूची में नगर निगम स्थानीय निकाय और पंचायतों के नाम भी शामिल हैं।

AI Image
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने पत्रांक 1333/सीई/डीआरजी/2024 दिनांक 23.08.24 भेजकर सभी उपायुक्तों को इस सूची में उल्लेखित स्रोतों पर कार्रवाई करने को कहा है। पत्र के अनुसार इस सूची में समूह पंचायत, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम और अन्य स्रोतों की पहचान स्पष्ट है, जो या तो जल स्रोतों में कचरा फेंकते हैं या रासायनिक पानी और गंदा पानी फेंकते हैं. सूची में दुकानों, फैक्ट्रियों के नाम भी अंकित हैं कि कौन सा जल स्रोत किसके द्वारा प्रदूषित किया जा रहा है।

AI Image
दिलचस्प बात यह है कि इसमें यह भी कहा गया है कि पूरा मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के संज्ञान में है जो इसकी निगरानी कर रहा है।इस मुद्दे को पर्यावरणविद् कर्नल जसजीत सिंह गिल ने विभाग के प्रधान सचिव कृष्ण कुमार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाया था. उन्होंने विभाग के ताजा कदम का स्वागत किया है और कहा है कि कल्याणकारी भेड़ें आगे आई हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →