इस साल अब तक ₹12,612 महंगा हुआ सोना, जानें ताज़ा कीमत
नई दिल्ली,4 अक्टूबर, 2024:
गोल्ड शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 467 रुपए बढ़कर पहली बार 76,082 रुपए को छू गया।
हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद यह अपने हाई से 118 अंक गिरकर 75,964 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी रही। ये 1,615 रुपए बढ़कर 92,286 रुपए प्रति किलो हो गई। कारोबार बंद होने पर यह 1529 रुपए की तेजी के साथ 92,200 रुपए पर आ गई।
एक दिन पहले की बात करें तो सोने का दाम 75,615 रुपए प्रति दस ग्राम था जबकि चांदी 90,671 रुपए पर थी। इस तरह इस साल सोने के दाम अब तक ₹12,612 बढ़ चुके हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →