खुशियों में पड़ा खलल! पहले ही जन्मदिन पर झुलसा मासूम
पानीपतः पानीपत की खटीक बस्ती में जन्मदिन पर एक साल के मासूम बच्चे के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।परिवार बेटे का पहला जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगा था और डेढ़-2 घंटे बाद केक काटना था। इसी दौरान मासूम दिव्यांशु बेड से लुढ़क कर खौलती हुई चाय के पतीले पर गिर गया। हादसे में गर्म चाय गिरने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →