हिमाचल कैडर के 6 IPS अफसर DIG बने
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2012 बैच के 6 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नत किया है। गृह विभाग (सेक्शन-डी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह पदोन्नति पे मैट्रिक्स के लेवल-13A (₹1,31,100 से ₹2,16,600) में दी गई है जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →