BBMB ने SSP चंडीगढ़ को पत्र लिखकर की ये मांग, पढ़ें....
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर, 2025 : भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की कल (शुक्रवार, 31 अक्टूबर) को होने वाली 258वीं विशेष बैठक (258th Special Meeting) को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। यह बैठक इसलिए बेहद अहम है क्योंकि इसमें 4 राज्यों के शीर्ष अधिकारी और केंद्र सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
इसी हाई-प्रोफाइल बैठक को देखते हुए, BBMB ने चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) से अभूतपूर्व सुरक्षा (unprecedented security) की मांग की है।
SSP चंडीगढ़ को लिखा पत्र
BBMB की ओर से एसएसपी (SSP) चंडीगढ़ को एक औपचारिक पत्र (formal letter) लिखकर 31 अक्टूबर को होने वाली बैठक के लिए एक संपूर्ण सुरक्षा योजना (complete security plan) बनाने का अनुरोध किया गया है। यह बैठक सेक्टर 19 स्थित भाखड़ा ब्यास भवन (Bhakra Beas Bhavan) में होनी है।
Sniffer Dogs, बम निरोधक दस्ते की मांग
पत्र में की गई मांगों से पता चलता है कि बोर्ड इस बैठक को लेकर कितना गंभीर है:
1. पूरी बिल्डिंग की जांच: बैठक से पहले पूरे BBMB विभाग की इमारत की सघन तलाशी (thorough checking) ली जाए।
2. स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs): जांच के लिए स्निफर डॉग्स को तैनात किया जाए।
3. कमेटी रूम की जांच: जिस कमेटी रूम में बैठक होनी है, उसकी 'एक्सप्लोसि व डिटेक्शन डिवाइसेस' (Explosive Detection Devices - EOD) से जांच की जाए।
4. सशस्त्र सुरक्षा: बैठक स्थल पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों (armed security personnel) की तैनाती की जाए।
5. पार्किंग पर रोक: बोर्ड ने पुलिस से यह भी मांग की है कि सेक्टर 19-बी (Sector 19-B) स्थित दफ्तर के गेट पर ट्रैफिक कांस्टेबलों (Traffic Constables) की तैनाती हो, ताकि अनाधिकृत वाहनों (unauthorized vehicles) की पार्किंग को रोका जा सके।
क्यों अहम है यह बैठक? (ये अधिकारी होंगे शामिल)
इस 258वीं बैठक में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिंचाई (Irrigation) और बिजली (Power) विभागों के प्रमुख सचिव (Principal Secretaries) हिस्सा लेंगे। इनके अलावा, भारत सरकार (Govt. of India) के जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) रैंक के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →