Himachal Pradesh: Shri Naina Devi : वेस्ट से तैयार गैस पर पकेगा मां नयना का लंगर, आधुनिक प्रोजेक्ट शुरू करने वाला पहला शक्तिपीठ बना श्रीनयनादेवी
बाबूशाही ब्यूरो
श्री नयना देवी (बिलासपुर)।
हिमाचल में आधुनिक प्रोजेक्ट शुरू करने वाला पहला शक्तिपीठ बना श्रीनयनादेवी मंदिर
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी के लंगर भवन में अब सिलेंडर के प्रयोग होने वाले भारी भरकम खर्च की बचत होगी। मंदिर न्यास द्वारा अपना आधुनिक तकनीक आधारित लाखों रुपए की लागत का गैस प्लांट तैयार कर लिया है।
गैस प्लांट से पाइपलाइन बिछाकर लंगर भवन में सिलेंडर के साथ कनेक्ट कर दी गई है, जिसके जरिए गैस चूल्हे पर खाना तैयार किया जाएगा। यह हिमाचल के किसी शक्तिपीठ में ऐसा पहला नया प्रोजेक्ट है। इसका लाभ यह होगा कि मंदिर न्यास को सिलेंडरों पर खर्च होने वाली राशि की बचत होगी।
इस संदर्भ में नयनादेवी मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपाल चौधरी ने बताया कि लंगर से निकलने वाले वेस्ट से गैस तैयार करने की योजना पर काम पूरा कर लिया है, जल्द ही इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करवाया जाएगा। इसके अलावा लंगर भवन में कोल्ड स्टोर तैयार कर लिया है। 20 लाख रुपए की लागत से यह स्टोर बना है, जिसमें खाद्य वस्तुओं को सुरक्षित रखने की सहूलियत रहेगी।
मंदिर में भक्तों के लिए ब्रेक फास्ट-लंच-डिनर
श्रीनयनादेवी मंदिर ही एक ऐसा शक्तिपीठ है, जहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर बनता है। हर दिन का मैन्यू अलग रहता है। खाने की क्वालिटी पर पूरा फोकस रहता है। लंगर भवन समेत अन्य जगहों पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।
देसी घी का बेसन देश-विदेश में मशहूर
मंदिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि मंदिर न्यास की अपनी दुकान है, जहां देसी घी का बेसन तैयार होता है। इसकी डिमांड काफी रहती है। यह देश विदेश में मशहूर है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →