Big Breaking : पंजाब में सरकारी बसों की चल रही हड़ताल पर आया बड़ा Update, जल्दी पढ़ें..
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 2 दिसंबर, 2025 : पंजाब में पिछले 5 दिनों से चल रही सरकारी बसों की हड़ताल को लेकर एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। पीआरटीसी (PRTC), पनबस (PUNBUS) और पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) के ठेका कर्मचारियों ने मंगलवार यानि की आज से अपना आंदोलन खत्म करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यूनियन नेताओं और सरकार के बीच हुई बातचीत में बनी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसके चलते अब राज्य भर में बस सेवाएं तुरंत प्रभाव से बहाल हो जाएंगी।
साथियों की रिहाई पर बनी सहमति
यूनियन नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने उनकी प्राथमिक मांग को मान लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत (Custody) में लिए गए उनके साथियों को रिहा करने और अन्य मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया गया है। नेताओं ने कहा कि आम लोगों की सुविधा और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।
जल्द होगी सरकार के साथ मीटिंग
हड़ताल खत्म होने के साथ ही यूनियन ने आगे की रणनीति भी स्पष्ट कर दी है। नेताओं ने बताया कि उनकी बाकी लंबित मांगों को लेकर जल्द ही सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से बसों का चक्का जाम होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब बसें दोबारा सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →