Breaking : Gurdaspur में Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़! 2 शूटर घायल
Babushahi Bureau
गुरदासपुर, 1 दिसंबर, 2025 : पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि पुराना शाला (Purana Shala) स्थित दऊवाल मोड़ पर पुलिस और दो बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके से दो पिस्तौल और एक काले बैग में रखे ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए ये वही बदमाश हैं, जो थाना सिटी गुरदासपुर पर हुए ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) में शामिल थे।
दोनों बदमाश अस्पताल में भर्ती
घायल बदमाशों की पहचान नवीन (Naveen) और कुश (Kush) के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी (SP) युवराज सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बम निरोधक दस्ता मौके पर
एनकाउंटर साइट पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) भी पहुंच गया है, जो बरामद विस्फोटकों की जांच कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये शहर में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे। थाना सिटी पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →