Breaking : चलती बस में लगी आग! मची अफरा-तफरी
Babushahi Bureau
मथुरा, 20 अक्टूबर, 2025 : मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे (Agra-Delhi National Highway) पर रविवार देर रात उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब गुरुग्राम से हमीरपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से ही छलांग लगा दी। इस घटना में तीन यात्री झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
1. चलती बस में लगी आग: यह घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रेलवे पुल के पास रविवार रात लगभग 3 बजे हुई। बस जब हाईवे पर दौड़ रही थी, तभी उसके पिछले हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं।
2. ड्राइवर की सूझबूझ: बस के चालक, भूप सिंह, ने जैसे ही आग को देखा, तुरंत बस को सड़क के किनारे रोक दिया और जोर-जोर से आवाज लगाकर सो रहे यात्रियों को जगाया।
3. यात्रियों ने कूदकर बचाई जान: आग की खबर सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन इस दौरान तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए।
आग का कारण और पुलिस की कार्रवाई
1. तकनीकी खराबी या सिगरेट?: सीओ रिफाइनरी, श्वेता वर्मा ने बताया कि आग लगने का शुरुआती कारण तकनीकी खराबी या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट (short circuit) माना जा रहा है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बस के पिछले हिस्से में किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने से आग लगी।
2. आग पर पाया गया काबू: सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
3. हाईवे पर लगा जाम: इस हादसे के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने हाइड्रा (crane) की मदद से जली हुई बस को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया।
घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →