Himachal Weather Update : 20 अक्तूबर तक मौसम साफ; 21 और 22 को
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ,
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 19 अक्टूबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 20 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा। 21 और 22 अक्तूबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं।
शनिवार को सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ा। इससे दृश्यता 100 मीटर तक रही। राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 अक्तूबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
इसके प्रभाव से 21 और 22 अक्तूबर को राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दाैरान चंबा, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 19-20 और 23-24 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, कल्पा में 5.2, धर्मशाला में 11.8, ऊना में 14.0, नाहन में 16.5, केलांग में 0.8, सोलन में 11.2, मनाली में 7.2, कांगड़ा में 13.5, मंडी में 14.0, बिलासपुर में 16.2, ,हमीरपुर में 13.8, कुकुमसेरी में 2.0, नारकंडा में 9.5, भरमौर में 10.8, रिकांगपिओ में 8.4, पावंटा साहिब में 20.0, देहरागोपीपुर में 17.0, ताबो में 3.4 और बजौरा में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →