Chandigarh : 2 बहनों को कुचलने वाले Thar Hit & Run Case में आया बड़ा 'अपडेट'! जानें क्या हुआ
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर, 2025 : चंडीगढ़ में दो सगी बहनों को अपनी तेज रफ्तार थार से कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दर्दनाक हिट एंड रन (hit and run) मामले में बड़ी बहन की मौत हो गई थी, जबकि छोटी बहन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आरोपी की पहचान लॉ के छात्र (law student) नेरोशप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने हादसे में इस्तेमाल हुई लाल रंग की थार जीप को पहले ही जब्त कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर 45 की बुड़ैल पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरजीवन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनकी जगह सब-इंस्पेक्टर नवीन को नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
क्या था पूरा मामला?
यह दर्दनाक हादसा बुधवार, 15 अक्टूबर की दोपहर को सेक्टर 45/46 की डिवाइडिंग रोड पर हुआ था।
1. कैसे हुआ हादसा: 22 वर्षीय सोजेफ और उनकी 24 वर्षीय बहन ईशा देव समाज कॉलेज के पास ऑटो का इंतजार कर रही थीं, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
2. एक की मौत, दूसरी गंभीर: हादसे के बाद दोनों को तुरंत सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल (GMCH-32) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। ईशा की हालत अभी भी गंभीर है और वह आईसीयू (ICU) में भर्ती है।
3. परिवार का हंगामा: घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।
पुलिस की कार्रवाई
शुरुआती जांच में ढिलाई के आरोपों के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हादसे के वक्त की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →