Himachal: Kullu News: एनसीसी कैडेट्स ने लापता अनाथालय के बच्चे को खोजा
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 16 अक्टूबर 2025 :
कलेहली स्थित अनाथालय का एक बच्चा पिछले दो दिनों से लापता था। इसे लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा खोज अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 1 एच.पी. एयर एनसीसी स्क्वाड्रन, कुल्लू के कैडेट्स ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और उल्लेखनीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बच्चे को सकुशल खोज निकाला।
कैडेट रितिका, कैडेट गणेश और कैडेट विजयलक्ष्मी दुग्गल ने तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए लापता बच्चे को मंडी स्थित एक ढाबे पर कार्य करते हुए पाया। इन कैडेट्स की सजगता और मानवीय दृष्टिकोण ने एक मासूम को गलत दिशा में भटकने से बचा लिया।
1 एच.पी. एयर एनसीसी स्क्वाड्रन, कुल्लू के कैडेट्स नियमित रूप से कलेहली अनाथालय का दौरा करते हैं और वहां के बच्चों को शाम के समय पढ़ाई, मार्गदर्शन और नैतिक शिक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही, ये बच्चे भी एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों जैसे मैराथन, ड्रोनाथन, एडवेंचर कैंप और आउटडोर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →