Delhi-NCR Pollution Update : घर से निकलने से पहले सावधान! जानें अपने शहर का हाल
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 दिसंबर, 2025 : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और उत्तर भारत के कई शहरों में वायु गुणवत्ता (Air Quality) एक बार फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
प्रदूषण का यह स्तर न केवल आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि एनसीआर के अन्य शहरों में हालात और भी बदतर हो गए हैं, जहां एक्यूआई 400 के पार चला गया है।
ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे जहरीली
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीआर के शहरों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सबसे ज्यादा 407 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 'खतरनाक' माना जाता है। इसके अलावा, नोएडा (Noida) में 397 और गाजियाबाद (Ghaziabad) में 395 एक्यूआई रहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी हवा की गुणवत्ता खराब है, जहां एक्यूआई 346 रिकॉर्ड किया गया।
मुंबई और चंडीगढ़ का भी बुरा हाल
प्रदूषण की मार सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक्यूआई 298 और मुंबई (Mumbai) में 303 दर्ज किया गया, जो 'खराब' (Poor) श्रेणी में आते हैं। हालांकि, उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन वहां भी 165 एक्यूआई के साथ हवा 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है।
CAQM की रिपोर्ट में दावा: सुधरे हैं हालात
दिलचस्प बात यह है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ताजा आकलन रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां करती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर की अवधि में दिल्ली का औसत एक्यूआई 187 दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले बेहतर है। आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में 2024 में यह 201, 2023 में 190 और 2022 में 199 था। आयोग का मानना है कि लंबी अवधि में प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है।
स्वास्थ्य पर खतरा, बरतें सावधानी
मौजूदा हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। इस स्तर की प्रदूषित हवा से सांस संबंधी बीमारियों (Respiratory Diseases) का खतरा काफी बढ़ जाता है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा (Asthma) के मरीजों को घर से बाहर निकलते समय खास सावधानी बरतने, मास्क (Mask) पहनने और सुबह-शाम की सैर से बचने की सलाह दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →