दिवाली पर शराब बांटने का वीडियो वायरल, चरखी दादरी के सिटी एसएचओ सस्पेंड
एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश, अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गिरेगी गाज
चरखी दादरी, 19 अक्टूबर 2025- दिवाली के मौके पर चरखी दादरी में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। सिटी थाना प्रभारी (एसएचओ) सन्नी कुमार द्वारा लघु सचिवालय परिसर में मिठाइयों के साथ शराब की बोतलें बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी और कुछ सिविल ड्रेस में लोग शराब का वितरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले का संज्ञान लेते हुए चरखी दादरी के एसपी अर्श वर्मा ने तुरंत कार्रवाई की है। एसएचओ सन्नी कुमार को निलंबित कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
अधिवक्ताओं की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, धनतेरस के दिन एसएचओ सन्नी कुमार और उनकी टीम पर आरोप लगा कि उन्होंने शहर में मिठाइयों के साथ शराब की बोतलें भी बांटीं। यह पूरा मामला वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देर शाम अधिवक्ता संजीव तक्षक के नेतृत्व में स्थानीय वकीलों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी। उसी के बाद एसपी अर्श वर्मा ने मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएसपी बोले — अन्य दोषियों की पहचान जारी
डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि “सिटी एसएचओ सन्नी कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों की पहचान की जा रही है। शराब कहां से आई और इसमें कौन-कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।”
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिकों और अधिवक्ता समुदाय ने एसपी के कदम का स्वागत किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →