Himachal: Kullu News: तहसीलदार मामले में राजस्व अधिकारियों की पेन डाउन स्ट्राइक
उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग की
तहसीलदार से बदसलूकी के बाद अब तक कार्रवाई ने होने से खफा है राजस्व अधिकारी
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 13 अक्टूबर 2025: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान सेक्टर मैजिस्ट्रेट सेवाएं दे रहे तहसीलदार को घसीटने और लात घूंसे मारने के मामले में हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने सोमवार को पूरे प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक की है।
इसी कड़ी में जिला कुल्लू में भी तहसील से संबंधित तमाम कार्य प्रभावित रहे। जिला मुख्यालय में जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर की अध्यक्षता में तमाम राजस्व अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला और एक लिखित मांग पत्र उन्हें सौंपा है। जिसमें उन्होंने तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में विरोध जारी रहेगा।
इस दौरान हालांकि तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन किसी तरह का काम काज नहीं किया। उन्होंने पेन डाउन स्ट्राइक कर तहसीलदार के साथ हुई बदसलूकी के बाद भी उचित कार्रवाई न होने को लेकर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
हिमाचल राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश भर में पेन डाउन स्ट्राइक हुई है और इस मसले को लेकर प्रदेश स्तर पर भी डीजी पुलिस को मांगपत्र सौंपा गया है। जबकि प्रदेश के हर जिला में उपायुक्त के माध्यम से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार उत्सव के दौरान सरकारी सेवा में तैनात थे लेकिन उसके बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से उनके साथ मारपीट और बदसलूकी करने वालों पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा है कि पुलिस और प्रशासन को उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लानी ही होगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →