Shimla Private Bus Strike: शिमला में 13 अक्तूबर को निजी बसों की हड़ताल, इस वजह से लिया निर्णय
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 अक्टूबर 2025 :
शिमला शहर में 40 किलोमीटर से अधिक दूरी की एचआरटीसी बसों के शहर में प्रवेश के विरोध में 13 अक्तूबर को निजी बसों के चालकों और परिचालकों ने हड़ताल का निर्णय लिया है। इस कारण सोमवार को शहर में निजी बस सेवाएं बाधित रहेंगी।
निजी बस यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी की मनमानी के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। इससे निजी बस चालक तथा परिचालक परेशानी झेल रहे हैं। संघ के प्रधान रूपलाल ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2011 में आईएसबीटी बनने के बाद 40 किलोमीटर से अधिक दूरी की बसों को केवल टुटीकंडी से ही संचालित करने का निर्णय लिया था। इसके बावजूद एचआरटीसी की बड़ी बसें शहर में प्रवेश कर रही हैं। इससे निजी ऑपरेटरों को नुकसान हो रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूल ड्यूटी पर लगी एचआरटीसी बसों में भी यात्रियों को ढोया जा रहा है। इससे निजी बसों को और नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पुराना बस स्टैंड में रेस्ट रूम की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग भी उठाई। उधर एचआरटीसी चालक संघ के प्रधान मान सिंह और परिचालक संघ के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंद्र ने कहा कि निजी बसों के कारण शहर में जाम लगता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार को एचआरटीसी के चालक और परिचालक अतिरिक्त सेवाएं देंगे और बसों के अधिक ट्रिप चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के चालक और परिचालक लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →