Himachal Pradesh: मंडी में कबाड़ मार्केट में भड़की आग; 30 लाख स्वाह, बल्ह के चक्कर में शॉट-सर्किट से उठी चिंगारी
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 19 अक्टूबर 2025 : जिला मंडी के बल्ह विधानसभा के चक्कर क्षेत्र में देर रात्रि कबाड़ मार्केट में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में लगभग 30 से 32 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कबाड़ मार्केट के संचालक राहुल ने बताया कि देर रात अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग की लपटें उठीं और धीरे-धीरे पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की तेज लपटों ने कुछ ही देर में आसपास फैले कबाड़ और मशीनों को जला डाला। आगजनी के समय पास ही झुग्गियों में लोग रह रहे थे।
उन्होंने लपटें देख रात को ही सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुबह करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रहे। उन्होंने बताया कि तीन मशीनें थीं, जिनमें से दो मशीनें और सारा माल आग की भेंट चढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है। वहीं अग्निशमन विभाग पुलिस व अन्य विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुट गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →