Himachal Pradesh: लोन न भरने पर एलपीएस का होटल होगा नीलाम; आलू उत्पादक संघ पर दस करोड़ कर्ज, वैल्यू साढ़े 11 करोड़
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 30 अक्टूबर 2025 : आलू उत्पादक संघ (एलपीएस) का करोड़ों का चंद्रमुखी होटल बैंक की देनदारी न चुकाने के चलते न केवल सीज हुआ है, बल्कि नीलामी की कगार पर पहुंच गया है। अगर सोसायटी के ऊपर कर्ज का बोझ नहीं होता तो शायद आज यह होटल भी सोसायटी अपनी अन्य प्रोपर्टी की तरह इससे भी लाखों का कारोबार कर पाती।
लेकिन दुखद यह है कि वर्ष 2011 की लाइबिल्टी सवा छह करोड़ पूरा न कर पाने की एवज में आज बैंक को भी अपना पैसा समय पर न मिलने के चलते ही सोसायटी के इस होटल को नीलाम करना पड़ रहा है। ऐसे में कांगड़ा सहकारी बैंक की टीम ने बैंक को सीज कर दिया है। एलपीएस पर अब वर्तमान में दस करोड़ रुपए का कर्ज है, जिस कारण से एलपीएस का आलीशान होटल अब नीलामी होने जा रहा है। अभी होटल की वैल्यू साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए लगाई है। फिलहाल अभी तक कोई भी इसे लेने के लिए आगे नहीं आया है। यह होटल कभी मनाली के सबसे लग्जरी और लोकप्रिय होटलों में गिना जाता था।
एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने बताया कि लंबे समय से बैंक की ओर से होटल को सीज करने की प्रक्रिया चल रही थी। क्योंकि बैंक का लोन समय पर न चुकाने के चलते इस तरह से हुआ है। वर्ष 2011 में किए लोन के चलते होटल बैंक के पास प्लज था। कुछ लोग भ्रम भी फैला रहे कि सारी प्रोपर्टी नीलाम हो रही है, जो कि सरासर गलत है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोसायटी की छवि को खराब करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →