Himachal Pradesh: हिमालयी आपदाओं और खाद्य संकट पर कुल्लू में 17 अक्टूबर को मंथन
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 15 अक्टूबर 2025 :
हिमालय में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं, पर्यावरणीय क्षरण और खाद्य असुरक्षा जैसे मुद्दों पर अब स्थानीय समाज मंथन करेगा। 17 अक्टूबर 2025 को सराज भवन (भूतनाथ मंदिर के समीप), सरवरी, कुल्लू में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला का विषय “हिमालयी आपदा: नुकसान, क्षति, खाद्य संकट और खाद्य निर्भरता।” रहेगा। इसका आयोजन हिमालय नीति अभियान, लोकतंत्र, सेव लाहौल-स्पीति और क्षेत्र के अन्य स्थानीय संगठनों द्वारा किया जा रहा है।
कार्यशाला में प्रभावित परिवार, पंचायत और जिला परिषद प्रतिनिधि, नागरिक समाज संस्थाएँ, शोधकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस दौरान आपदाओं से हुई क्षति, स्थानीय समस्याएँ, खाद्य निर्भरता और पुनर्वास की चुनौतियों पर चर्चा कर व्यावहारिक एवं हिमालय-विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।
आयोजक महिम्न चन्द्र (लोकतंत्र), बी.एस. राणा व अजेय (सेव लाहौल-स्पीति) और संदीप मिन्हास (हिमालय नीति अभियान) ने नागरिकों से कार्यशाला में भाग लेकर सार्थक चर्चा में योगदान देने की अपील की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →