Himachal Weather Update: हिमाचल में नए साल पर बर्फबारी की आस, 30 से बदलेगा मौसम; कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेताया
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 दिसंबर 2025 :
हिमाचल में पर्यटन कारोबारियों समेत किसानों और बागवानों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में 30 दिसंबर से मौसम बदलेगा। वहीं, निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अपडेट है।
हिमाचल प्रदेश में नए साल पर बर्फबारी की आस पूरी होने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर से मौसम बदलेगा और 1 जनवरी तक मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा। निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 29 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का ऑरेंज और 30 को येलो अलर्ट जारी किया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →