Himachal: Winter Art Workshop : 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगी 5वीं अंतरराष्ट्रीय विंटर आर्ट वर्कशाप
आर्ट मोटिवेशन के तत्वावधान में हो रहा आयोजन, लोक कला व संस्कृति को रहेगा समर्पित
बाबूशाही ब्यूरो
मनाली 26 दिसंबर, 2025: आर्ट मोटिवेशन के तत्वावधान में 5वीं अंतरराष्ट्रीय विंटर आर्ट वर्कशॉप आगामी 10 से 12 जनवरी 2026 तक पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित की जा रही है। यह तीन दिवसीय कार्यशाला होटल त्रिशूल में संपन्न होगी और पूरी तरह से लोक कला, लोक संस्कृति एवं फोकलोर आर्ट को समर्पित रहेगी।
आर्ट मोटिवेशन संस्था के मुख्य संस्थापक विवेक शर्मा व संस्थापक सदस्यों शुभम चौहान और बालम राम पटियाल ने इस आयोजन केके जानकारी दी। उन्होंने बताया की यह विंटर आर्ट वर्कशॉप कलाकारों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, जहां प्रतिभागी कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को नया आयाम दे सकेंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कैनवास और कलर बॉक्स, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र, साथ ही सुव्यवस्थित ठहरने और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का समन्वय निर्मल वैद, अंकिता जैन, विवेक शर्मा और शुभम चौहान द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश के लगभग 100 कलाकार भाग लेंगे। यह कार्यशाला न केवल कला प्रेमियों के लिए सीखने और अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि लोक कला और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →