IOL Chemicals & Pharmaceuticals Ltd. करेगी पंजाब में ₹1,400 करोड़ का निवेश : संजीव अरोड़ा
2,000 लोगों को मिलेगा रोज़गार
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर 2025 : देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य को एक सशक्त, स्वस्थ और भविष्य के लिए तैयार प्रदेश बनाने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब तेजी से औद्योगिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि IOL Chemicals & Pharmaceuticals Ltd., जिसका वार्षिक टर्नओवर ₹2300 करोड़ है, अब पंजाब में ₹1,400 करोड़ का नया निवेश करने जा रही है। कंपनी जिला बरनाला के गांव बदबर में नया Active Pharmaceutical Ingredient (API) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिससे 2,000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मंत्री अरोड़ा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है और भूमि कंपनी के कब्जे में है। IOL Chemicals & Pharmaceuticals Ltd. देश की अग्रणी API और स्पेशल्टी केमिकल्स निर्माण कंपनियों में से एक है तथा यह दुनिया की सबसे बड़ी Ibuprofen (दर्द निवारक दवा) निर्माता कंपनी भी है।
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी पहले से ही फतेहगढ़ चन्ना (बरनाला) में एक यूनिट चला रही है। इस नए निवेश के साथ कंपनी का पंजाब में कुल निवेश ₹2,533 करोड़ तक पहुँच जाएगा और 3,100 कर्मचारी उनके विभिन्न संयंत्रों में कार्यरत हैं।
यह ₹1,400 करोड़ का ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पंजाब के API उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे पंजाब फार्मास्युटिकल व केमिकल उद्योगों का उभरता केंद्र बनेगा।
श्री अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार के गठन के बाद से अब तक पंजाब में ₹1.30 लाख करोड़ का निवेश हुआ है, जिससे 5 लाख से अधिक रोजगार अवसर पैदा हुए हैं। इस अवसर पर IOL Chemicals & Pharmaceuticals Ltd. के प्रबंध निदेशक श्री वरिंदर गुप्ता और इन्वेस्ट प्रमोशन के सीईओ श्री अमित ढक्का भी उपस्थित थे और उन्होंने मीडिया के प्रश्नों के उत्तर दिए।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →