Himachal Pradesh: जिला कांगड़ा में निवास कर रहे बडगाम के मतदाता कर सकते हैें पोस्टल बैलेट प्रयोग: उपायुक्त
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 30 अक्तूबर 2025: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की 27- बडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत (पोस्टल बैलेट) मतदान हेतु प्रवासी मतदाताओं के लिए फाॅर्म-एम एवं फाॅर्म-12सी के ऑनलाइन संग्रहण हेतु एस.ओ.पी. जारी की गई है। यह सुविधा अब आॅफलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ आॅनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27-बडगाम विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता, जो राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, जम्मू एवं कश्मीर द्वारा जारी प्रमाणपत्र के धारक हैं, लेकिन वर्तमान में जिला कांगड़ा में निवास कर रहे हैं, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मतदाता इन फार्मों को निर्वाचन आयोग या वी.एस.पी. वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तथा भरे हुए फाॅर्म को आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने निकटतम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों में भरा हुआ फाॅर्म, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र तथा राहत एवं पुनर्वास आयुक्त द्वारा जारी प्रवासी पंजीकरण प्रमाणपत्र शामिल हैं। संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन फाॅर्मों की जांच कर उन्हें आगे जम्मू, उधमपुर या दिल्ली को भेजेंगे। इसके पश्चात संबंधित ए. आर.ओ. प्राप्त फॉर्मों का सत्यापन कर अंतिम प्रक्रिया पूरी करेगा। उन्होंने संबंधित प्रवासियों से अनुरोध किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा का लाभ उठाएँ और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →