Mahabharat में किरदार निभाने वाले इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
Babushahi Bureau
मुंबई, 15 अक्टूबर, 2025 : भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित किरदारों में से एक, 'महाभारत' के 'कर्ण' को अमर बनाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का बुधवार सुबह 11:30 बजे निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे उनके प्रशंसक और सहकर्मी और भी गहरे सदमे में हैं।

'मैंने एक बेहतरीन दोस्त खो दिया': 'अर्जुन' फिरोज खान हुए भावुक
पंकज धीर के निधन की खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और 'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार निभाने वाले सह-कलाकार (co-actor) फिरोज खान ने की। एक निजी चैनल से खास बातचीत में भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "हाँ, यह सच है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है। वह एक अद्भुत और बेहद अच्छे इंसान थे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूँ और गहरे सदमे में हूँ। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूँ। वह सचमुच एक अद्भुत व्यक्ति थे।"
'कर्ण' के किरदार से मिली अमर पहचान
पंकज धीर ने बी.आर. चोपड़ा (B.R. Chopra) के ऐतिहासिक धारावाहिक 'महाभारत' में 'सूर्यपुत्र कर्ण' का किरदार इतनी जीवंतता से निभाया था कि वह घर-घर में इसी नाम से पहचाने जाने लगे। उनके अभिनय ने 'कर्ण' के किरदार को अमर बना दिया और आज भी उन्हें इसी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
अभिनेता के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान (official statement) जारी नहीं किया गया है। उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी का इंतजार है। इस मुश्किल समय में पूरी इंडस्ट्री उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रही है।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →