PM Modi का दीपावली पर राष्ट्र के नाम पत्र; राम मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर - नक्सलवाद और GST का किया जिक्र
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा। इस पत्र में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावली (Diwali) की बधाई दी और नए, आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India) की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया।
राम मंदिर निर्माण और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली बताई। उन्होंने भगवान श्रीराम को धर्म, मर्यादा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक बताते हुए कहा, “श्रीराम न सिर्फ धार्मिक आइकन हैं, बल्कि उनके जीवन से हमें न्याय और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।”
पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र किया और कहा कि भारत ने इस मिशन के दौरान न केवल धर्म की रक्षा की, बल्कि अन्याय का प्रतिशोध भी लिया। प्रधानमंत्री ने इसे देश की ताकत, नैतिकता और संकल्प का प्रतीक बताया।
नक्सलवाद खत्म, दूरदराज जिलों में मन रही दिवाली
प्रधानमंत्री के पत्र में खास तौर पर उन जिलों का उल्लेख किया गया, जहां पहले नक्सलवाद (Naxalism) था, लेकिन अब वहां विकास और शांति की रोशनी फैल रही है। उन्होंने लिखा, “इस बार की दिवाली खास है, क्योंकि दूरदराज के उन इलाकों में भी दीप जलाए जा रहे हैं, जहां माओवाद (Maoism) और नक्सलवाद था — अब ये जिले विकास की राह पर हैं।”
मोदी ने सरकार के हालिया प्रयासों के तहत कई माओवादियों के हिंसा छोड़कर संविधान में आस्था जताने और मुख्यधारा में शामिल होने की सराहना की।
आर्थिक सुधार, स्वदेशी और स्वस्थ जीवन पर बल
प्रधानमंत्री ने पत्र में देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Economy), GST दरों (GST Rates) में कमी और NDA सरकार की तमाम उपलब्धियों का उल्लेख किया।
उन्होंने जनता से अपील की —
1. स्वदेशी उत्पाद (Indigenous Products) अपनाएं
2. स्वच्छता (Cleanliness) और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें
3. भोजन में तेल और नमक की मात्रा 10% तक घटाएं
4. योग (Yoga) को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं
मोदी ने कहा, “आपका हर छोटा योगदान भारत को विकसित राष्ट्र (Developed Nation) बनाने में अहम है। यह समय नए संकल्पों और सकारात्मक परिवर्तन का है।” प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र न सिर्फ दीपावली की शुभकामनाओं तक सीमित रहा, बल्कि देश की नई सामाजिक दिशा — धर्म, शांति, समावेश तथा आर्थिक प्रगति के संदेश को भी मजबूती से सामने रखा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →