Punjab Breaking : बोरी बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Babushahi Bureau
बठिंडा, 20 October 2025 : दिवाली के त्योहार के दिन ही पंजाब के बठिंडा से एक बड़े हादसे की खबर आई है। यहां के परसराम नगर इलाके में स्थित एक बोरी बनाने की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने की बुझाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री परसराम नगर की गली नंबर 37 में मौजूद है। जैसे ही स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से धुआं और आग की भयंकर लपटें उठती देखीं, उन्होंने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, आग काफी भयंकर थी और बेकाबू होती जा रही थी।
मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां
आग के विकराल रूप को देखते हुए, लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक-एक कर मौके पर पहुंचने लगीं। आग की गंभीरता को देखते हुए अब तक कुल 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, जो लगातार आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रही हैं।
जानी नुकसान नहीं, जांच शुरू
इस पूरी घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह के जानी नुकसान (Loss of Life) की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो जाने की आशंका है, जिससे लाखों के माल का नुकसान हो सकता है। फिलहाल, यह आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी अगली जांच शुरू कर दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →