Himachal News: मनाली पंचायत में नशे से जंग के लिए बनी कमेटी, चिट्टा तस्कर की सूचना देने वाले को मिलेंगे 15 हजार
बाबूशाही ब्यूरो, 11 जनवरी 2025
मनाली। चिट्टे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ग्राम पंचायत मनाली के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। सोमवार को माता हिडिंबा और मनु ऋषि के भंडार के प्रांगण में बैठक आयोजित कर सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि गांव में न तो नशा करने देंगे और न ही इसकी बिक्री होने दी जाएगी।
चिट्टा बेचने वालों या नशा करने वालों की सूचना देने वाले को पंचायत 15 हजार रुपये का इनाम देगी। पंचायत प्रधान मोनिका भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला मंडल, युवक मंडल और गांव के बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत क्षेत्र में 10:00 बजे के बाद सभी दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट बंद करने होंगे। न डीजे बजेगा और न ही लाइव म्यूजिक चलेगा।
इसकी अवहेलना करने वालों पर पंचायत की ओर से जुर्माना ठोका जाएगा।
इस अवसर पर नशे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, महिला मंडल और युवक मंडल से जुड़े लगभग 15 लोग शामिल किए गए। यह कमेटी गांव के युवाओं को जागरूक करने के साथ नशा बेचने वालों और नशा करने वालों को पुलिस तक पहुंचाएगी। प्रधान मोनिका भारती ने कहा कि चिट्टा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। हमारा दायित्व है कि हम अपने बच्चों कि निगरानी करें। बच्चा देरी से घर आ रहा है तो इसका कारण पूछें। इस अवसर पर उप प्रधान रामलाल ठाकुर, सभी वार्डों के वार्ड पंच, महिला व ग्रामीण मौजूद रहे। (SBP)P
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →