लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा होंगे उत्तरी कमान के नए प्रमुख, 1 मई से संभालेंगे कार्यभार
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के समय लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा जल्द ही उत्तरी सेना कमांडर का पदभार संभालेंगे। वह वर्तमान में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद पर कार्यरत हैं। उत्तरी कमान के मौजूदा कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्दर कुमार 31 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण यह पद प्रतीक शर्मा को सौंपा जा रहा है।
उत्तरी कमान भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण इकाई है जो पश्चिमी भाग में नियंत्रण रेखा और पूर्वी भाग में लद्दाख क्षेत्र की रक्षा करती है, जहां भारतीय सेनाएं चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का सामना करती हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर में पवन, मेघदूत, रक्षक और पराक्रम जैसे कई प्रमुख ऑपरेशनों में काम किया है। वह खड़ग कोर के जीओसी रह चुके हैं और नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में सैन्य सचिवालय शाखा में भी प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें महानिदेशक सैन्य संचालन और महानिदेशक सूचना युद्ध जैसे पद शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंदर कुमार ने फरवरी 2024 में उपेंद्र द्विवेदी से उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला, जो वर्तमान में सेना प्रमुख हैं।
यह परिवर्तन उत्तरी कमान की कमान को एक नई दिशा में ले जाएगा तथा भारतीय सेना की कड़ी सुरक्षा एवं सामरिक तैयारियों के लिए मजबूत नेतृत्व प्रदान करेगा।
केके
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →