हिसार एसीबी टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर निरीक्षक और सीएससी इंचार्ज, 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 8 मई। हरियाणा राज्य परिवहन डिपो, सिरसा में तैनात उप निरीक्षक (चालक प्रशिक्षण इंचार्ज) धर्मपाल और सीएससी इंचार्ज मनीष कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की हिसार टीम ने 17,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 7 मई 2025 को की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में बताया कि धर्मपाल ने मनीष कुमार के माध्यम से हैवी ड्राइविंग लाइसेंस कोर्स में बायोमैट्रिक हाजिरी को बिना उपस्थित हुए पूरी दिखाने के बदले 17,000 रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मनीष कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में, धर्मपाल को भी पुख्ता सबूत मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरी कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में पारदर्शिता से की गई।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख आलोक मित्तल ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 पर दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →