Himachal की विद्युत परियोजनाओं में Alert, दोगुनी की सुरक्षा, पंडोह बांध से लेकर नंगल डैम तक बढ़ाई निगरानी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/मंडी, 09 मई 2025 :
भारत द्वारा शुरू गिए आपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा देश के कई शहरों पर किए गए विफल हमलों को देखते हुए अब हिमाचल प्रदेश में चल रही विद्युत परियोजनाओं और बांधों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में चल रही बांध व विद्युत परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से दोगुना कर अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। पंडोह, शानन विद्युत परियोजना, बीएसएल लिंक परियोजना, पौंग डैम, कोल डैम, कुल्लू, शिमला व किन्नोर जिला में चल रही विद्युत व बांध परियोजना की सुरक्षा को केंद्र व राज्य सरकारों की खुफियां एजेंसियों के साथ गृह मंत्रालय ने भी रिव्यू किया है, जिसके बाद इनके सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को दोगुना कर दिया गया है।
इन परियोजनाओं की तैनाती में हिमाचल पुलिस को भी अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने को लेकर एसओपी भी जारी की गई है।
इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की खुफियां एजेंसियां भी वर्तमान हालात में इन परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर पहले और अधिक चौकस हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की निगरानी में चल रही बीबीएमबी प्रबंधन की ब्यास सतलुज लिंक परियोजना में पंडोह डैम से लेकर नंगल बांध तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर सीआईएसएफ के जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई और छुट्टी पर घर गए जवानों को वापस बुला लिया गया है।
सीआईएसएफ ने बीएसएल परियोजना प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए आदेश जारी किए हैं और हर कर्मचारी व अधिकारी को इस एसओपी को पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इन परियोजनाओं में आने जाने वाले हर व्यक्ति व वाहन की पहले से और अधिक निगरानी की जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →