Yo Yo Honey Singh की बढ़ीं मुश्किलें; BJP नेता ने पंजाब DGP को की शिकायत, पढ़ें ख़बर
Babushahi Bureau
जालंधर/चंडीगढ़, 24 दिसंबर: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके दो साल पुराने गाने 'नागन' (Naagan Song) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जालंधर के एक भाजपा नेता ने इस गाने में परोसी गई कथित अश्लीलता पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पंजाब के डीजीपी (Punjab DGP) गौरव यादव को लिखित शिकायत भेजी है।
शिकायत में सिंगर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने और वीडियो को यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तुरंत हटाने की मांग की गई है।
'पंजाबी संस्कृति के खिलाफ है वीडियो'
भाजपा नेता अरविंद शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने हाल ही में यह वीडियो देखा, जिसमें हनी सिंह बिकिनी पहनी हुई युवतियों के साथ आपत्तिजनक डांस कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस गाने में नग्नता और भद्दे दृश्य हैं, जो पंजाबी संस्कृति और महिलाओं के सम्मान के बिल्कुल खिलाफ हैं।
उनका मानना है कि मनोरंजन के नाम पर पंजाब की पहचान और मर्यादा को धूमिल किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर
डीजीपी को भेजे गए पत्र में एक और गंभीर मुद्दा उठाया गया है। नेता ने बताया कि यह गाना यूट्यूब पर बिना किसी 'एज लिमिट' (Age Limit) कैटेगरी के धड़ल्ले से चल रहा है। इसका मतलब है कि छोटे बच्चे और किशोर भी इसे आसानी से देख सकते हैं, जिससे उनकी मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसे जनहित का गंभीर मामला बताते हुए हनी सिंह और वीडियो बनाने वाले अन्य जिम्मेदार लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
1.40 करोड़ लोग देख चुके हैं गाना
गौरतलब है कि हनी सिंह का यह 'नागन 3.0' सॉन्ग करीब 2 साल पहले 15 अप्रैल 2023 को रिलीज हुआ था। अब तक इसे 1.40 करोड़ (13 मिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रिलीज के वक्त भी इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन तब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। जिस वजह से यह गाना अब तक बेरोकटोक इंटरनेट पर मौजूद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →