Updated : 06:10 AM
सुबह-सुबह धमाकों से दहला जम्मू… उधमपुर में उठता दिखा धुआं, अखनूर में गूंजे तीन धमाके
महक अरोड़ा
10 मई 2025 : जम्मू-कश्मीर एक बार फिर धमाकों की गूंज से कांप उठा। शनिवार सुबह उधमपुर और अखनूर से आई खबरों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उधमपुर में तेज धमाके के बाद इलाके से धुआं उठता देखा गया, जबकि अखनूर में लगातार तीन तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
धमाकों की आवाजें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक सुनी गईं। लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त अचानक हुए इन धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। साथ ही, सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।
सूत्रों के मुताबिक, धमाकों के तुरंत बाद अलर्ट सायरन बजने लगे, जिससे यह संकेत मिला कि मामला गंभीर हो सकता है। सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारिक पुष्टि का इंतजार जारी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने आसपास के गांवों में लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →