रूह कंपा देने वाला हादसा : पराली से भरे ट्रक ने कार को कुचला; 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Babushahi Bureau
झज्जर, 24 दिसंबर: हरियाणा के झज्जर जिले में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बता दे कि सिलानी गांव के पास पराली से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर पास से गुजर रही एक कार पर पलट गया। रात करीब 8 बजे हुए इस हादसे में कार पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जेसीबी से काटकर निकाले गए शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। कार मलबे के नीचे इतनी बुरी तरह फंसी थी कि उसे निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। बचाव दल ने पहले कार को पराली के ढेर से बाहर खींचा और फिर शवों को निकालने के लिए कार की छत को कटर से काटा गया। करीब एक घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक सभी की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भेज दिया है।
काम खत्म करके घर लौट रहे थे सभी
मृतकों की पहचान शटरिंग इंजीनियर 55 वर्षीय घनश्याम किशोर के रूप में हुई है, जो काम का ठेका लेते थे। उनके साथ कार में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी जनार्दन वर्मा, संभल जिले के दो सगे भाई अखिलेश और जयवीर समेत पिंकू नाम का युवक भी मौजूद था।
बताया जा रहा है कि घनश्याम ने उतलोधा गांव में काम का ठेका लिया हुआ था। मंगलवार शाम को काम खत्म करने के बाद वह अपनी कार से चारों मजदूरों (Laborers) को लेकर वापस झज्जर शहर के दिल्ली गेट स्थित उनके आवास पर छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह अनहोनी हो गई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →