NEET UG 2025 Result: नूंह की जैनब और सादिया ने एक साथ पास किया नीट, मौसी-भतीजी की कामयाबी से गांव में जश्न
बाबूशाही ब्यूरो
नूंह, 14 जून 2025:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज जारी नीट यूजी 2025 के नतीजों ने हरियाणा के नूंह जिले को गर्व से भर दिया है। जिले की सैयद समाज की दो बेटियों—जैनब हुसैन और सादिया खान—ने एक साथ नीट परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि दोनों आपस में मौसी-भतीजी हैं और दोनों की कामयाबी से पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल है।
शिक्षा में बेटियों की दोहरी जीत
जैनब और सादिया की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि छोटे जिलों की बेटियां भी बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं। इनकी सफलता सिर्फ परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे नूंह जिले के लिए प्रेरणा बन गई है। दोनों ने नीट यूजी की कठिन परीक्षा पास कर मेडिकल कॉलेज में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है।
गांव में बंटी मिठाई, मनाया गया जश्न
परीक्षा के परिणाम जैसे ही घोषित हुए, परिजनों ने मिठाइयाँ बांटी और आसपास के लोग बधाई देने घर पहुंचे। दोनों बेटियों की पढ़ाई को लेकर परिवार ने शुरुआत से समर्थन दिया और संसाधनों की कमी के बावजूद हार नहीं मानी।
परिवार ने क्या कहा?
परिवारजनों ने बताया कि जैनब और सादिया ने पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी की, और उनकी सफलता पूरे समाज के लिए मिसाल है। उनकी इस उपलब्धि से बेटियों की शिक्षा को लेकर लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।
नूंह जैसे पिछड़े जिले से नीट में मौसी और भतीजी दोनों का एक साथ सफल होना, साबित करता है कि अगर बेटियों को मौका मिले तो वे हर चुनौती पार कर सकती हैं। जैनब और सादिया अब मेडिकल कॉलेज की ओर कदम बढ़ा रही हैं और उनके इस सफर ने पूरे नूंह को गर्वित कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →