देशभर के मेयर पहुंचे माता मनसा देवी मंदिर, की पूजा-अर्चना
रॉक गार्डन और सुखना लेक का भी किया दौरा
रमेश गोयत
चंडीगढ/पंचकूला, 15 जून:
पंचकूला में चल रही ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन रविवार को देशभर से आए महापौरों ने ऐतिहासिक माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की। महापौरों ने कहा कि पंचकूला न केवल प्रशासनिक रूप से सशक्त हो रहा है, बल्कि एक धार्मिक नगरी के रूप में भी तेजी से विकसित हो रहा है।
मेयरों ने भावुक होते हुए कहा कि वे अपने-अपने शहरों से रवाना होते समय दिल में माता मनसा देवी के दर्शन की तमन्ना लेकर चले थे, और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने इस इच्छा को साकार कर दिया।
इसके बाद महापौरों के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन का दौरा किया। वहां की अनोखी कलाकृतियों और पर्यावरण सौंदर्य ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सभी मेयरों का स्वागत किया और मेयर सम्मेलन के सफल आयोजन पर कुलभूषण गोयल को बधाई दी।
दोपहर बाद प्रतिनिधिमंडल सुखना झील भी पहुंचा, जहां उन्होंने बोटिंग का आनंद लिया और झील की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया।
महापौरों का यह सांस्कृतिक और धार्मिक भ्रमण पंचकूला और चंडीगढ़ की सकारात्मक छवि को देशभर में फैलाने में सहायक रहा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →