CMO डॉ. जय भगवान एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अलमारी से तीन लाख कैश भी बरामद
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला/चंडीगढ़, 04जुलाई।
हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसवीएसीबी), गुरुग्राम की टीम ने पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जय भगवान को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार देर शाम उनके सरकारी आवास पर की गई।
ब्यूरो की फरीदाबाद शाखा में दर्ज FIR नंबर 18 दिनांक 3.7.2025 के तहत आरोपी डॉ. जय भगवान पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सीएमओ के सरकारी निवास की तलाशी के दौरान अलमारी से 3 लाख रुपये की नकदी और बरामद की गई।
अस्पताल बंद करने की धमकी देकर मांगी थी 15 लाख की रिश्वत
शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया कि वह अपने साथियों मनोहर, धीरज और सुभाष के साथ पलवल में सनराइज ट्रॉमा अस्पताल का संचालन कर रहा है। सीएमओ डॉ. जय भगवान पिछले तीन महीनों से अस्पताल में कमियां बताकर उसे बंद कराने की धमकी दे रहे थे। बदले में उन्होंने अस्पताल संचालन के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उनका दावा था कि उन्हें आगे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी पैसा देना होता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसने 6 लाख रुपये डॉ. जय भगवान को उनके सरकारी आवास पर दिए थे। इसके बाद 2 जुलाई को और 1 लाख रुपये की नकद रिश्वत दी गई। डॉ. जय भगवान अब शेष 8 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 3 जुलाई को शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपये की और व्यवस्था कर उन्हें देने की योजना बनाई, जिसके आधार पर सतर्कता ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आमजन से की गई अपील
राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है, तो नागरिक तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर इसकी सूचना दें। ब्यूरो द्वारा शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध "जीरो टॉलरेंस" नीति का उदाहरण मानी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →