HRTC HIM Card : हिम बस कार्ड बनाने को एचआरटीसी ने मांगा वक्त, जानिए अब कब तक बनेंगे कार्ड
पहली अक्तूबर तक योजना शुरू करने के हैं निर्देश, अभी जारी रहेगी बिना कार्ड के बस यात्रा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 03 अगस्त 2025 :
एचआरटीसी द्वारा बनाए जाने वाले हिम बस कार्ड को तैयार करने के लिए एचआरटीसी ने सरकार से समय मांगा है। बताया जाता है कि सरकार से निगम ने पांच महीने का समय मांगा था, लेकिन सरकार ने दो महीने का समय दिया है और कहा है कि पहली अक्तूबर से इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।
एचआरटीसी का तर्क है कि इस कार्ड को संचालित करने के लिए गाइडलाइन बनानी होगी और एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसमें अभी समय लगेगा। सॉफ्टवेयर के तैयार होने के साथ ही इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
ऐसे में अक्तूबर महीने तक लोगों को रियायती सेवाओं या मुफ्त बस यात्रा के लिए कार्ड नहीं बनवाना होगा। इसके बाद ही लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे और योजना को पूरी तरह से यहां पर लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस योजना को प्रदेश में लागू करने से एचआरटीसी को 12 करोड़ रुपए सालाना की आमदनी होने की उम्मीद है। महिलाओं को भी अपने आधे किराए की सुविधा के लिए कार्ड बनाने का इंतजार करना होगा।
फिलहाल वह आधे किराए में एचआरटीसी बसों में सफर कर सकती हैं। इसके बाद पहली बार में 200 रुपए का कार्ड बनवाना होगा, जिसके बाद कार्ड हर साल रिन्यू किया जाएगा और तब 150 रुपए की राशि इसके लिए ली जाएगी। एचआरटीसी महाप्रबंधक पवन महाजन ने बताया कि सरकार ने दो महीने का समय दिया है। इसमें सॉफ्टवेयर का काम पूरा कर दिया जाएगा साथ ही गाइडलाइन भी तैयार करेंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत बाद में पेश न आए। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →