बड़ी खबर: हाईकोर्ट के नामी वकील को CBI ने दबोचा, जानें क्या है पूरा मामला?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 16 अगस्त 2025 – चंडीगढ़ की कचहरी और वकालत जगत में उस समय सनसनी मच गई, जब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जुड़े जाने-माने वकील जतिन सलवान को CBI ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने बठिंडा में तैनात एक जज का नाम लेकर तलाक केस का फैसला प्रभावित करने के लिए 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
कैफे में पहली किस्त लेते ही धर लिया
CBI की टीम ने शनिवार को सेक्टर-9 स्थित एक कैफे में जाल बिछाया। यहां सलवान अपने साथी सतनाम सिंह (प्रॉपर्टी डीलर) के साथ शिकायतकर्ता से पहली किस्त 4 लाख रुपये ले रहा था। जैसे ही रकम हाथ में आई, CBI की टीम ने दोनों को घेर लिया और मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
फिरोजपुर निवासी की शिकायत से खुला राज
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब फिरोजपुर निवासी हरसिमरनजीत सिंह ने CBI में शिकायत दर्ज कराई। उनकी बहन का तलाक केस बठिंडा कोर्ट में चल रहा है। सलवान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि 30 लाख में जज का फैसला उनके पक्ष में करवाया जा सकता है।
“रिश्वत कभी कम नहीं होती” – सबूत बने ऑडियो
गिरफ्तारी के वक्त सलवान की जेब से सिर्फ नकदी ही नहीं, बल्कि कुछ रिकॉर्डिंग भी बरामद हुईं। इनमें वह साफ-साफ कहते सुना गया –
“रिश्वत दे पैसे कदी घट नहीं हुंदे…” (यानी रिश्वत की रकम कभी कम नहीं होती)
2016 में भी हो चुकी थी गिरफ्तारी
यह पहला मौका नहीं है जब सलवान कानून के शिकंजे में आया हो। 2016 में चंडीगढ़ पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था। उस समय उस पर एक बिजनेसमैन को फंसाने की साजिश का आरोप लगा था और 2.6 किलो अफीम व 15 लाख की जाली करेंसी बरामदगी से उसका नाम जुड़ा था। वह केस अब भी हाईकोर्ट में लंबित है।
वकालत जगत में हड़कंप, अब जज की भूमिका पर भी जांच
इस ताज़ा गिरफ्तारी ने पूरे वकालत जगत को हिला दिया है। अब CBI बठिंडा में तैनात जज की भूमिका और अन्य अफसरों की संभावित मिलीभगत की भी जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →