Breaking : दरगाह की गिरी छत, 10 लोगों के मलबे नीचे दबे होने का शक
Babushahi Bureau
नई दिल्ली। 15 August 2025 : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित पत्तेशाह की दरगाह का मकबरा वाला कमरा अचानक ढह गया। हादसे के समय वहां कई लोग मौजूद थे, जिनमें से करीब 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
दमकल और NDRF की टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबा हटाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।
बारिश बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते दरगाह की छत कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है और घायलों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →