Himachal News: घुमारवीं में क्रैक एकेडमी का सेमिनार, छात्राओं को मिला नीट और जेईई की तैयारी का मंत्र
बाबूशाही ब्यूरो
घुमारवीं (बिलासपुर), 09 सितंबर 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रमुख संस्थान क्रैक एकेडमी ने घुमारवीं स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) में नीट और जेईई पर सेमिनार आयोजित किया। छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सेमिनार में विशेषज्ञ शिक्षकों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरुआती तैयारी, संगठित रणनीति और स्मार्ट लर्निंग तकनीकों पर जोर दिया। जटिल विषयों को आसान तरीके से समझाने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम के अंत में रखे गए डाउट-क्लियरिंग सेशन में छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे और मार्गदर्शन लिया।
क्रैक एकेडमी के सीईओ और फाउंडर नीरज कंसल ने कहा कि “क्रैक अकादमी में हमारा मकसद छात्रों को सही मार्गदर्शन, संसाधन और मेंटरशिप देकर उनके सपनों को साकार करने में मदद करना है। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर छात्र तक पहुँचाना चाहते हैं, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों जैसे घुमारवीं में, जहाँ अपार संभावनाएँ मौजूद हैं।”
18 साल के अनुभव के साथ क्रैक एकेडमी आज नीट, जेईई, यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला भरोसेमंद नाम बन चुका है। इस पहल को छात्राओं से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और कई ने संस्थान के कार्यक्रमों में दाखिला लेने में रुचि भी दिखाई। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →