Himachal Pradesh Union of Journalists : पत्रकारों की सुरक्षा व संगठन सुदृढ़ीकरण पर मंथन, हमीरपुर के भोटा में हुई बैठक
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 20 सितम्बर 2025 :
हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक रविवार देर शाम को विश्राम भवन भोटा में आयोजित हुई। बैठक में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य ने की।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री किशोर ठाकुर ने बताया कि इसमें पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की रक्षा, मीडिया की स्वतंत्रता, संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों के कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा राज्य स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। तय किया गया कि इस बार प्रेस दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा।
संगठनात्मक बदलाव
बैठक में संगठनात्मक फेरबदल भी किए गए। जिला ऊना और बिलासपुर को छोड़कर बाकी सभी जिला इकाइयों को भंग कर दिया गया है। हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा जिला इकाइयों के गठन का दायित्व डॉ. आदित्य पुरी को सौंपा गया है। ये सभी इकाइयां 25 अक्तूबर तक बनाई जाएंगी।
इसके अलावा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों की इकाइयों के गठन का संयोजक डॉ. शशि भूषण पुरोहित को नियुक्त किया गया, जबकि सोलन और सिरमौर जिलों की इकाई गठन की जिम्मेदारी गोपाल शर्मा को दी गई।
निर्देशिका बनेगी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से जुड़े सभी पत्रकारों की एक निर्देशिका (डायरेक्टरी) तैयार की जाएगी। इसमें सदस्यों के नाम, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी दर्ज किए जाएंगे। साथ ही संगठन का इतिहास, अब तक की उपलब्धियां और चित्र भी इसमें प्रकाशित किए जाएंगे।
ये मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव किशोर ठाकुर, राष्ट्रीय सदस्य डॉ. आदित्य पुरी, गोपाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रिंकू भारद्वाज, स्पर्श शर्मा, कपिल सूद, पंकज कतना, भारत भूषण, राम कुमार, विवेक शर्मा, गुरदेव, विनोद कुमार समेत विभिन्न जिलों के पत्रकार उपस्थित रहे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →