Bihar Elections: Election Commission ने सभी Enforcement Agencies को दिए सख्त निर्देश, पढ़ें क्या कहा?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, 2025 : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने धन-बल (money power) और मुफ्त उपहारों (freebies) के दुरुपयोग पर लगाम कसने के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों (Enforcement Agencies) को कड़े निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए व्यय पर्यवेक्षकों (Expenditure Observers) को भी तैनात कर दिया है।
6 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों ने लगभग ₹33.97 करोड़ की नकदी, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त की हैं।
आयोग के प्रमुख निर्देश और निगरानी तंत्र
1. सभी एजेंसियों को निर्देश: राज्य पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सहित सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को अवैध गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखने के लिए कहा गया है।
2. व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती: उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए व्यय पर्यवेक्षक (Expenditure Observers) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।
3. 24x7 निगरानी दल: फ्लाइंग स्क्वॉड (Flying Squads) और स्टेटिक सर्विलांस टीमें (Static Surveillance Teams) धन या अन्य प्रलोभनों के किसी भी संदिग्ध उपयोग की निगरानी करेंगी।
4. रियल-टाइम रिपोर्टिंग: आयोग ने जब्तियों की वास्तविक समय (real-time) में रिपोर्टिंग के लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) को सक्रिय किया है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
5. आम नागरिकों के लिए सुविधा: आयोग ने स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान आम नागरिकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कोई भी नागरिक C-Vigil ऐप के माध्यम से किसी भी उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।
इन कदमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता बिना किसी डर या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →