तेरापंथी जैन समाज जगराओं ने डी.सी. हिमांशु जैन को किया सम्मानित
दीपक जैन
जगरांव, 15 अक्टूबर 2025-गत दिवस श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा जगराओं, तेरापंथ युवक परिषद् जगराओं और अणुव्रत समिति जगराओं की तरफ़ से श्री हिमांशु जैन (आई.ए.एस.) डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना का महाप्रज्ञ स्कूल, जगराओं में पधारने पर सम्मान किया गया। इस दौरान तेरापंथी सभा से प्रधान श्री प्रवीण जैन, चेयरमैन श्री विनोद जैन एवं मंत्री श्री ललित मोहन, युवक परिषद् से प्रधान श्री वैभव जैन, उपाध्यक्ष श्री रिप्पन जैन पाटनी, मंत्री श्री रवीन गोयल एवं कोषाध्यक्ष श्री राकेश बांसल तथा अणुव्रत समिति से प्रधान श्री राजपाल जैन मौजूद थे।
डायरेक्टर श्री विशाल जैन पाटनी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादिशम पट्टधर आचार्य श्री महाश्रमण जी की आगामी विस्तृत पंजाब यात्रा के मद्देनजर डी.सी. श्री हिमांशु जैन जी से चर्चा की गयी और तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ मर्यादा महोत्सव 2029 के जगराओं में आयोजन सम्बंधी गुरुदेव को निवेदित किए गए सभी प्रस्ताव एवं दस्तावेज़ उन्हें दिखाए गए, तत्पश्चात डी.सी. श्री जैन ने इस आयोजन सम्बन्धी प्रशासन की तरफ़ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का स्मरण करते हुए बताया कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसमें आचार्य श्री जी का अहम योगदान रहा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →