Punjab में 'हाई अलर्ट'! DGP ने पुलिस कर्मियों को दिए ये सख्त आदेश
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/तरनतारन, 15 अक्टूबर, 2025 : आगामी दिवाली के त्योहार को देखते हुए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट (high alert) पर है। डीजीपी गौरव यादव ने राज्य भर के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और पुलिस बल की अधिकतम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश तरनतारन और बटाला जिलों में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद दिए।
इस बैठक में डीजीपी के साथ एडीजीपी आतंकवाद-रोधी कार्य बल (Anti-Gangster Task Force) प्रमोद बान और एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) अमित प्रसाद भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य फोकस पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित नार्को-आतंकवाद (narco-terrorism) और संगठित अपराधों से उत्पन्न खतरों से निपटना था।
मुख्य बातें
1. पाकिस्तान की नापाक कोशिशें: डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान पंजाब में नशों के जरिए आतंकवाद फैलाने और राज्य में अशांति पैदा करने की लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन पंजाब पुलिस उसके इन मंसूबों को सफलतापूर्वक नाकाम कर रही है।
2. ड्रोन से सप्लाई: उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ड्रोन (drones) और अन्य माध्यमों से नशे और हथियारों की सप्लाई कर रहा है। इस हवाई खतरे से निपटने के लिए, पंजाब सरकार द्वारा तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम (anti-drone system) का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है।
3. आतंकी मॉड्यूलों का पर्दाफाश: सितंबर 2024 से अब तक, पंजाब पुलिस ने 26 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स (RDX) बरामद किया गया है, जिससे आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
4. विदेशी हैंडलरों पर शिकंजा: संगठित अपराध की जड़ों को खत्म करने के लिए 203 विदेशी हैंडलरों (foreign handlers) की पहचान की गई है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) या ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue Corner Notice) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
5. जनता की भागीदारी: डीजीपी ने ‘सेफ पंजाब’ व्हाट्सएप चैटबॉट पोर्टल (WhatsApp chatbot portal) (9779100200) की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इसके जरिए मिली 33% सूचनाओं पर कार्रवाई की गई और 7285 एफआईआर (FIRs) दर्ज की गईं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बिना किसी डर के नशा तस्करों और अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना साझा करें।
इस सुरक्षा समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआईजी फिरोजपुर रेंज नीलांबरी जगदले, और डीआईजी बॉर्डर रेंज नानक सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →