वरिष्ठ IPS अफसर Y Puran Kumar का आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर 2025 : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी वाई. पूरन कुमार का अंतिम संस्कार (cremation) आज शाम 4 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-25 श्मशानघाट (crematorium) में किया जाएगा। यह जानकारी परिवार के सदस्यों (family members) द्वारा साझा की गई है।
मुख्य जानकारी
1. समय (time): आज शाम 4 बजे
2. स्थान (location): सेक्टर-25 श्मशानघाट (crematorium), चंडीगढ़
3. स्रोत (source): परिवार के सदस्य (family members)
परिजनों ने अंतिम संस्कार (cremation) के संबंध में उपरोक्त विवरण की पुष्टि (confirmation) की है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →