Punjab Breaking : ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
Babushahi Bureau
लुधियाना, 15 अक्टूबर, 2025 : लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी (DIG) लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के सरकारी आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) ने मंगलवार तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान 50 वर्षीय एएसआई (ASI) तीर्थ सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुल्लांपुर दाखा इलाके का रहने वाला था। वह पिछले चार से पांच साल से डीआईजी आवास पर ही ड्यूटी कर रहा था और एक स्टोर कीपर (storekeeper) के तौर पर तैनात था। जानकारी के अनुसार, उसके तीन बच्चे कनाडा में रहते हैं।
पुलिस के अनुसार, तीर्थ सिंह सोमवार रात अपनी निर्धारित ड्यूटी पर था। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, उसने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुन पहुंचे सहकर्मी
गोली की आवाज सुनकर आवास पर तैनात अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीर्थ सिंह को खून से लथपथ पाया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और थाना डिवीजन आठ को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एसीपी सिविल लाइन गुरइकबाल सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच और अनसुलझे सवाल
एसीपी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मौके से कोई सुसाइड नोट (suicide note) नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीर्थ सिंह ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →