IPS Y Puran Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर, 2025 : वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी वाई. पूरन कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। उनकी आत्महत्या के बाद, परिवार की सहमति से हुए पोस्टमार्टम (post-mortem) के पश्चात चंडीगढ़ के सेक्टर-25 श्मशानघाट में उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा और वहां मौजूद हर आंख नम थी।
परिवार और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे उनके आवास से शुरू हुई और शाम करीब 4 बजे श्मशानघाट पहुंची। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और हरियाणा व चंडीगढ़ पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों (senior police officials) ने उन्हें नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →