दिवाली की रात डॉक्टर के घर खड़ी गाड़ी को पटाखों से लगी आग, पीड़ित ने पंजाब सरकार से की मुआवजे की मांग
Babushahi Bureau
पत्तिगई, तरनतारन, पंजाब, 22 अक्टूबर, 2025 : तरनतारन जिले के कस्बा पत्ती गई के गुरु नानक कॉलोनी में दीपावली की रात एक गंभीर घटना घटी है। बता दे कि यहाँ एक डॉक्टर के घर खड़ी गाड़ी को पटाखों (Firecrackers) की आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई गई है।
घटना का विवरण
डॉक्टर अरविंदरजीत सिंह ने बताया कि लगभग आधी रात को आसपास के क्षेत्र में आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान कुछ पटाखे उनकी कार पर गिर गए, जिनसे कार में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से कार को घेरा, जिसे बुझाने में आस-पास के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मुआवजे की मांग
डॉक्टर अरविंदरजीत सिंह और गांव के लोगों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि वह जल चुकी कार के मुआवजे (Compensation) की राशि उन्हें जल्द से जल्द प्रदान करे। उनका कहना है कि यह नुकसान उनके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने फाइबर ग्रेड की कई कार कंपनियों को भी फोन किया, लेकिन वे मदद नहीं कर पाए क्योंकि वे भिखी विंड (Bhikhi Wind) में गए हुए थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →